बचत ही पूंजी है निवेश के उद्देश्य

पूंजी का निर्माण करना

दोस्तों हम आप लोगों ने कोविड-19 जो में भयानक आर्थिक स्थिति को बिगड़ते देखा होगा ऐसी हमने कभी कल्पना भी नहीं की होगी की हमारे आसपास की आर्थिक स्थिति इस प्रकार खराब  हमने लोगों को इस प्रकार कभी मजबूर होते नहीं देखा होगा दोस्तों क्या आप इस बारे में थोड़ा सा रुक कर सोचना की जरूरत है कि ईश्वर ऐसा कभी फिर कभी कोई समय ना आए लेकिन अगर ऐसी स्थिति आती है तो आपकी आर्थिक स्थिति किस प्रकार अच्छी हो जिससे आप उस समय उस स्थिति का मुकाबला कर सकें दोस्तों मैं आज बात कर रहा हूं बचत की क्योंकि दोस्तों बचत ही पूंजी है आप लोग सुबह से लेकर शाम तक हजारों रुपए खर्च कर देते है लेकिन जब बचत का नाम आता है तो वहां पर आप zero हो जाते हो दोस्तों ऐसा नहीं कि आप अपने ऊपर खर्च ना करो या अपनी एवं अपनी फैमिली की जरूरतें पुरा ना करें लेकिन दोस्तों बचत भी बहुत जरूरी है क्योंकि कोविड-19 हमें यह सिखा दिया है कि आपके पास पैसा  होना बहुत जरूरी है क्योंकि दुनिया के 99% समस्या का समाधान पैसे से हो जाता है इसलिए दोस्तों हम जहां हमारे ऊपर या हमारी फैमिली के ऊपर हजारों रुपए खर्च करते हैं वही हम रोजाना के अगर ₹100 से भी कम की बचत करें तो वह एक निश्चित अवधि के बाद इतनी हो जाएगी कि हम सोच भी नहीं सकते और वहां पैसा हमें एसे समय काम आता है जहां पर हमारे अपने भी साथ छोड़ देते हैं इसलिए दोस्तों आज के समय में हमारे पास पैसा होना बहुत जरूरी है अगर हमारे पास पैसा होगा तो पराए भी अपने हैं और अगर पैसा नहीं है तो अपने भी पराए बन जाते हैं मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप किस प्रकार अपनी बचत को पूंजी के रूप में प्राप्त करेंगे

छोटी बचत से शुरुआत करें

दोस्तों हम आजकल इतना पैसा खर्च करते हैं और सेविंग के नाम पर हमारे पास पैसा  नहीं होता दोस्तों छोटी सी बचत आपको बड़ा लाभ दिला सकती है आप सर्वप्रथम अपनी आदत को थोड़ा सा सुधारें अगर आप बिजनेसमैन है या कहीं पर जॉब कर रहे हैं तो नौकरी वाला को महीने में सैलरी मिलती है लेकिन बिजनेसमैन सुबह से लेकर शाम तक अपने बिजनेस में लगा रहता है और पैसे के लेनदेन में वह  भूल जाता है की उसे भी सेविंग करनी है

1 अगर आप बिजनेसमैन हैं

अगर आप बिजनेसमैन हैं तो जितनी आपकी सेल्स है या अगर आप बिजनेसमैन हैं तो जितनी आपकी सेल्स है  उसका आप उसमें से कम से कम 2 से लेकर 10 परसेंट तक आप बचत से कर सकते हैं आप अपने घर या पोस्ट ऑफिस में रोजाना इस प्रकार का अमाउंट जमा करके या अपने घर पर छोटा सा डिब्बा मैं यह रुपए डाल कर आप बचत कर सकते हैं लेकिन दोस्तों आपको यहां याद रखना है कि जहां आप बचत के रुपए रख रहे हैं वहां आपको रखकर यह भूल जाना है कि मुझे यह पैसा काम में लेना है आप जिस काम के लिए यहां बचत शुरू कर रहे हैं आपको उसी काम में यहां पैसा लेना है चाहे बच्चे की पढ़ाई हो ट्यूशन फीस हो कॉलेज फीस हो बच्चों की शादी का खर्च हो आपकी यह बचत आपके आने वाले खर्च में आपकी मदद कर सकते हैं 

2. दोस्तों अगर आप किसी नौकरी में हो या जॉब कर रहे हो

दोस्तों अगर आप किसी नौकरी में हो या जॉब कर रहे हो तो आपको अपनी पूरे महीने की मेहनत के बाद आपको जो एक निश्चित रकम मिलती है वह आपकी सैलरी होती है आपको उस पैसे से अपने पूरे महीने का खर्च चलाना होता है आपके पूरे महीने के खर्च आपकी सैलरी पर निर्भर होते हैं और हम यहां समझकर बचत नहीं कर पाते कि मैं इतने से पैसे में कैसे बचत करूं अगर मैं पैसे बचा लूंगा तो मेरा मेंटेनेंस बिगड़ जाएगा दोस्तों आप यहीं पर भूल करते हैं और बचत शुरू नहीं करते दोस्तों आपको आपकी सैलरी में से बस थोड़ा सा अमाउंट आपको अलग करना है चाहे आप अपने खर्च या अपने दोस्तों पर होने वाले खर्च में से अलग रखकर करें लेकिन करना पड़ेगा दोस्तों आपका यह बचत का अमाउंट आपको उस समय हेल्प करेगा जब आपके पास अपने भी दूर हो जाएंगे तब आपकी यह बचत ही काम आएगी क्योंकि दोस्तों अगर पैसा है तो सब हमारे हैं और अगर पैसा नहीं है तो हमारे भी अपने नहीं हैं इसलिए बचत करना जरूरी है

भविष्य के लिए

http://Digital azadi.comदोस्तों हम सब लोग आने वाले कल के बारे में सोच सकते हैं लेकिन आने वाला कल कैसा होगा इसके बारे में कोई नहीं जान सकता बस हम अपना अंदाजा लगा सकते हैं दोस्तों कोविड-19 आरे में हमने कभी सोचा भी नहीं होगा दोस्तों अगर हम बचत करते हैं तो अगर भविष्य में कोविड-19 कोई समस्या आती है तो हम अपनी बचत के दम पर उस समस्या का समाधान कर सकते हैं दोस्तों बचत ही पूंजी है अगर बचत नहीं होगी तो हम अपनी पूंजी को कैसे निर्माण करेंगे और हम कैसे आगे बढ़ेंगे Digital azadi.com

बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए

अब हम उन बिजनेसमैन लोगों से बात करना चाहते हैं जो अपने बिजनेस को बढ़ाना तो चाहते हैं लेकिन बड़ा नहीं पा रहे दोस्तों मेहनत भी खूब करते हैं लेकिन ग्रो करने में कहीं ना कहीं कुछ छूट रहा है जिससे वह अपने बिजनेस को जिस प्रकार ले जाना चाहते हैं वह नहीं ले जा पा रहे हैं दोस्तों मैं आज उन बिजनेसमैन व्यक्ति से मिलना चाहता हूं या बात करना चाहता हूं जिनकी इस प्रकार की समस्या है दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ने में कहां पर गलती कर रहे हैं दोस्तों आप की गलती जो है वह नीचे बिंदुओं में स्पष्ट हैं

आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं

बिजनेस के लिए सावधान रहें

1 बिजनेस का सही लेखा-जोखा नहीं होना
2 बिजनेस में एक से अधिक व्यक्तियों का इंवॉल्व होना
3 अपने निजी खर्च के लिए बिजनेस में से पैसा निकालना
4 बिजनेस में अपनी लाभ से अधिक उधारी करना
5 अपने नौकरों पर अधिकतम विश्वास करना

Scroll to Top