छोटा व्यवसाय बड़ा लाभ

स्वयं का व्यापार

आज हम बात कर रहे हैं उन व्यवसाय की जो एक समय में छोटे स्तर पर रहते थे और सिर्फ एक सीमित क्षेत्र तक अपना व्यवसाय कर पाते थे लेकिन आज समय बदल चुका है लोग बदल चुके हैं और छोटे बिजनेस को कोई भी करना पसंद नहीं करता लोग शिक्षित हो गए हैं वहां यह समझ के काम या छोटा बिजनेस शुरू नहीं करते की हम अगर यह भी  शुरू करेंगे तो हमारे रिश्तेदार हमारे लोग हमारे दोस्त क्या कहेंगे दोस्तों छोटे बिजनेस से ही व्यक्ति बड़ा बनता है शायद आपने ऐसी कई मिसाल सुनी होंगी आपके बुजुर्गों से दोस्तों आज की शिक्षित युवा नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं इसके बाद भी उनको नौकरी नहीं मिल पा रहे हैं ऐसा लगता है कि वहां नौकरी की तलाश करके ही रहेंगे हम सब जानते हैं की जो समय निकल गया है वहां लौट कर कभी नहीं आता इसके बाद भी हम अपना अनमोल समय दूसरे के लिए खर्च कर रहे हैं शायद ऐसा लगता है की हमने अपनी जिंदगी का रिमोट किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों में दे दिया है जैसा कि वह हमें इस्तेमाल करता है और हम उसके रिमोट के अनुसार अपनी जिंदगी काटते हैं और कुछ नहीं कर पाते और अपनी परिस्थितियों को कोसते रहते हैं और सही मुकाम हासिल नहीं कर पाते तो की हम अपना रिमोट पहले ही किसी के हाथों में दे चुके होते हैं आज व्यक्ति

दैनिक उपयोग की वस्तुओं का व्यापार

1आज व्यक्ति शिक्षित होकर अपना छोटा व्यवसाय भी शुरू करता है तो तो किसी व्यक्ति की नौकरी से ज्यादा अपनी आमदनी कमा सकता है लेकिन लोगों की चिंता या लोगों के डर के मारे वहां अपना काम या बिजनेस शुरू नहीं कर पाता और जिंदगी में कुछ खास हासिल नहीं हो पाता दोस्तों यह जिंदगी आपकी है आपका निर्णय सर्वप्रथम होना चाहिए लोगों का या रिश्तेदारों का क्या वह आज कुछ और रहेंगे और कल कुछ और अगर आपके पास आज पैसा नहीं है तो वहां आपके लिए अलग ही मुकाम या अलग ही नजरिया होगा उनके देखने का और आने वाले समय में आपके पास पैसा आता है तो उनका नजरिया आपके प्रति कुछ अलग ही नजर आएगा इसलिए लोगों के निर्णय या डर से अधिक अपने आत्मविश्वास के साथ अपना छोटा सा व्यवसाय शुरू करें क्योंकि व्यवसाय कोई भी हो छोटा या बड़ा व्यवसाय व्यवसाय होता है आज जितनी कि नौकरी हम दूसरे .के लिए करते हैं उससे अधिक हम अपने लिए अपने व्यवसाय को कर सकते हैं हम देखते हैं कि जहां पर छोटे दुकानदार अपना व्यवसाय करते हैं वहां किसी दूसरे नौकरी वाले व्यक्ति से अधिक आज सबसे ज्यादा पैसा और बिजनेस में है जो छोटे हैं लेकिन

2. आज के नौजवान उन बिजनेस को करने से कतरा रहे हैं छोटा बिजनेस चाहे पान की दुकान हो या चाय नाश्ते की होटल या कोई किराने की दुकान यहां जो भी व्यक्ति या काम कर रहा है वह एक सर्विस मैन व्यक्ति से अधिक आय अर्निंग कर रहा है आपकी आय आपके क्षेत्र की आबादी पर निर्भर करती है जहां पर आबादी हजारों में है वह व्यक्ति आज हजारों रुपए महीने कमा रहा है और जहां आबादी लाखों में है वह व्यक्ति लाख रुपए महीने कमा रहा है जोकि एक सर्विसमैन व्यक्ति से कहीं ज्यादा है लेकिन यहां सब सोचने से नहीं होगा अगर हम सोचेंगे कि हमें भी लाख रुपए कमाना है तो हम सोचते ही रह जाएंगे कमाते हैं क्योंकि दोस्तों छोटे बिजनेस में अधिक कमाई है

कम पूंजी अधिक कमाई

 दोस्तों कोई भी बिजनेस करना इतना आसान नहीं होता लेकिन कोई भी बिजनेस करना इतना मुश्किल भी नहीं होता क्या आप बेरोजगार हैं और शिक्षित भी हैं जोकि नौकरी की तलाश में प्रतियोगिता परीक्षाएं दे कर थक चुके हैं और आप की नौकरी नौकरी की इच्छा पूरी नहीं हो रही और शासकीय सेवा प्राप्त करने का आपका सपना
: अधूरा सा लग रहा है और आप हार मान चुके हैं दोस्तों हार मानी और हार जाने में बहुत अंतर है दोस्तों आप आप लोगों ने जितने पैसे किसी प्रतियोगिता परीक्षा के फॉर्म भरने और परीक्षा देने में खर्च किए हैं शायद उससे कम पैसे में आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं आपके अंदर आपका हुनर आपको बिजनेस की नई ऊंचाइयों तक बेकर जाएगा दोस्तों ऐसा नहीं है कि आप परीक्षा में सफल नहीं हो पाए और आपकी नौकरी नहीं लग पाई दोस्तों आप नौकरी के नहीं फिर से बजाएं
बिजनेस के लिए बने हैं

समय का महत्व

आज सबसे ज्यादा पैसा और बिजनेस में है जो छोटे हैं लेकिन आज के नौजवान उन बिजनेस को करने से कतरा रहे हैं छोटा बिजनेस चाहे पान की दुकान हो या चाय नाश्ते की होटल या कोई किराने की दुकान यहां जो भी व्यक्ति या काम कर रहा है वह एक सर्विस मैन व्यक्ति से अधिक हाय अर्निंग कर रहा है आपकी आय आपके क्षेत्र की आबादी पर निर्भर करती है जहां पर आबादी हजारों में है वह व्यक्ति आज हजारों रुपए महीने कमा रहा है और जहां आबादी लाखों में है वह व्यक्ति लाख रुपए महीने कमा रहा है जोकि एक सर्विसमैन व्यक्ति से कहीं ज्यादा है लेकिन यहां सब सोचने से नहीं होगा अगर हम सोचेंगे कि हमें भी लाख रुपए कमाना है तो हम सोचते ही रह जाएंगे

अपने बिजनेस के लिए आत्मविश्वास बढ़ाएं

लेकिन अगर आपको यह करना है कि हमें लाख रुपए महीने की आय प्राप्त करनी है तो उसके लिए हमें अपना पूर्ण आत्मविश्वास के साथ काम शुरू करना होगा और लोग या रिश्तेदार क्या कहेंगे इन सब से उठकर आगे बढ़ना होगा हमें अपने भविष्य की चिंता करनी है लोगों की नहीं अगर लोग क्या कहेंगे इस डर से अगर हम काम नहीं करते तो हम जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे क्योंकि लोगों के डर से अपनी जिंदगी नहीं चलती यह बात आपको मालूम होना चाहिए दोस्तों आज बहुत से ऐसे छोटे छोटे बिजनेस है जिनमें अच्छी खासी कमाई है लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ नौकरी के ऊपर होता है अगर आप छोटा सा बिजनेस भी शुरू करेंगे तो आपको काफी अच्छी आय प्राप्त होगी लेकिन आपको यह करना होगा जिस तरह हम नौकरी के लिए 10 घंटे से लेकर 12 घंटे तक दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते हैं वही 10 घंटे से 12 घंटे तक हमें अपने बिजनेस के लिए काम करना है आज छोटे बिजनेस के लिए आसपास के बैंक भी ऋण उपलब्ध करा रहे हैं जिनके पास एक निश्चित पूंजी है या सीमित पूंजी है वह भी उस सीमित पूंजी में व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और दूसरे की नौकरी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं दोस्तों अब यह आपके हाथ में है क्या आप अपनी जिंदगी का रिमोट अपने हाथ में रखना चाहते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति के हाथों में

Scroll to Top